नवादा शहर में डकैतों ने सोमवार की रात एक व्यवसाई के घर जमकर तांडव मचाया। अपराधियों ने पहले व्यवसाई पुत्र की हत्या कर दी और फिर व्यवसाई को भी अधमरा कर दिया तथा लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना नवादा शहर के पार नवादा स्थित डोभरा पर मोहल्ला की है जहां हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसाई सत्यानंद प्रसाद के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने व्यवसाई के इकलौते पुत्र रौशन कुमार की गला रेतकर हत्या कर दिया तथा सत्यानंद प्रसाद को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घर व्यवसाय का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। पूरा परिवार सदमे में है इसके चलते इस घटना में कितने की लूट हुई है यह पता नहीं चला है। हत्या और भीषण लूट की घटना के बाद पुलिस भी सकते में है और अपराधियों को पकड़ने के लिए भागदौड़ कर रही है। पुलिस की कई टीमें शहर और आसपास के इलाके में छापेमारी कर रही है। मंगलवार को शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल के पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।
घटना नवादा शहर के पार नवादा स्थित डोभरा पर मोहल्ला की, पिता घायल
नीचे सो रहे थे परिजन, ऊपर अपराधियों ने मचाया आतंक
परिजनों के अनुसार अनुसार व्यवसाई पिता-पुत्र छत पर कमरे में सो रहे थे। जबकि अन्य लोग घर के निचले तले पर सो रहे थे। अचानक देर रात चीखने की आवाज आई तो सभी लोग छत पर पहुंचे तो अवाक रह गए। दो अपराधी पिता को बांध कर पीट रहे हैं और बगल में बेटे का शव पड़ा था। उनके शोर मचाने पर अपराधी भाग गए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद बुंदेलखंड थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। दोपहर में प्रभारी नगर थानाध्यक्ष उमाशंकर ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किया।
खिड़की से दाखिल हुए अपराधी
बताया जाता है कि अपराधी खिड़की तोड़कर दाखिल हुए थे। खिड़की घर के ऊपरी तलने के स्टोर रूम में खुलता है। स्टोर रूम में दाखिल होने के बाद अपराधियों ने स्टोर रूम का दरवाजा आरी से काट दिया और फिर अंदर के कमरे में दाखिल हुए। कयास लगाए जा रहे हैं कि व्यवसाई पुत्र ने अपराधियों को पहचान लिया हो इसलिए अपराधियों ने उसे गला रेत कर मार डाला। अपराधियों ने व्यवसाई सत्यानंद प्रसाद सिंह को भी पिटाई के बाद मरा समझकर ही छोड़ दिया। जिस तरह से हत्या की गई है उसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना में स्थानीय अपराधियों की भी संलिप्तता है।
मंगाया गया डॉग स्क्वायड
हत्या व डकैती की घटना के बाद पुलिस के भी पांव फूल रहे हैं।दोपहर बाद घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। नवरा शहर में हुई इस भीषण घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने अपने आने सहयोगी यों के साथ घटनास्थल का दौरा किया तथा पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया राजद जिलाध्यक्ष ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। कहा कि जब शहर में इस तरह के अपराध हो जा रहे हैं तो पुलिस गश्ती क्या करती है। दोषी थानाध्यक्ष को तुरंत सस्पेंड कर दिया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PKKFUg
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box