Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

नीट में करने वाले थे फर्जीवाड़ा, कैंडीडेट और स्कॉलर का बना लिया था डेटाबेस https://ift.tt/3aolksY

मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले शातिरों के बारे में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। शातिर नीट और जेईई की होने वाली परीक्षा में धांधली करने की प्लानिंग कर चुके थे। नीट की परीक्षा सितंबर में संभावित है। इसके लिए 125 कैंडिडेट ने उज्ज्वल से संपर्क किया था। इनमें से कई कैंडीडेट एडवांस में पैसे भी दे चुके हैं। मौके से पुलिस ने चार पेन ड्राइव जब्त किया है। एक 16 जीबी के पेन ड्राइव में नीट के कैंडीडेट और स्कॉलर की पूरी लिस्ट है।

उज्ज्वल ने पुलिस से कहा कि वह ये पेन ड्राइवर अतुल वत्स को देने वाला था। उज्ज्वल ने पुलिस से कहा कि वह 100 लोगों की नौकरी अबतक लगवा चुका है। अगस्त में मनिपाल विवि में एडमिशन में 6 लोगों की सेटिंग की थी। साथ ही उसके पास से एएनएम में नौकरी लगवाने के लिए 11 लड़कियों का डॉक्यूमेंट और अन्य कागजात आए हैं।
गिरफ्त में आए उज्ज्वल से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि वह बिहार और झारखंड संभालता था। उसने पुलिस से कहा कि हमलोग सिपाही, दरोगा, एएनएम की बहाली और मनिपाल यूनिवर्सिटी में एडमिशन का धंधा करते हैं। नीट यूजी, नीट पीजी और जेईई में फर्जीवाड़े की पूरी कमान अतुल वत्स संभालता है। इसमें फर्जीवाड़ा करने के लिए उसका गैंग दिल्ली में बैठता है। अतुल का बिहार ही नहीं, कई राज्यों में हमारे तरह एजेंट हैं। अतुल नीट, जेईई और नीट पीजी की परीक्षाओं में ही धांधली करता है और करोड़ों की कमाई करता है।

आठ खाते किए जाएंगे फ्रिज, खंगाली जा रही लाल डायरी
पुलिस ने मौके से करीब 10 मोबाइल जब्त किए हैं। साथ ही विभिन्न बैंकों के आठ खाते की भी जानकारी मिली है। मोबाइल नंबरों का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है। शातिरों के जितने खाते हैं, उन सभी बैंकों को खाता फ्रिज करने के लिए कहा गया है। मौके से पुलिस एक लाल रंग की डायरी भी जब्त की है। डायरी में लेन-देन के अलावा कई मोबाइल नंबर, लेनदेन का ब्योरा, कई खाताें के नंबर और कुछ स्कॉलर का नंबर भी लिखा है।

भोजपुर और जहानाबाद में छापे, कई शातिर फरार
सूत्रों की मानें तो हाल के दिनों तक अतुल पटना में ही देखा गया था। हालांकि, वह विंध्यवासिनी अपार्टमेंट में रहता नहीं था। छापेमारी के बाद ही उसने भी पटना छोड़ा है। पुलिस अतुल और दो आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। सोमवार की देर रात पुलिस ने जहानाबाद और भोजपुर के इलाके में छापेमारी की, पर कोई गिरफ्तार नहीं हुआ। मंगलवार को भी छापेमारी जारी रही।

जिन छात्रों का डॉक्यूमेंट बरामद, उनकी तलाश जारी
100 से अधिक छात्र-छात्राओं का हार्ड और सॉफ्ट डॉक्यूमेंट पुलिस ने बरामद किया है। ये छात्र शातिरों को बहाली और एडमिशन के पैसे दे चुके हैं। पुलिस इन छात्रों का पता और मोबाइल नंबर तलाश रही है। इन छात्रों को नोटिस देकर बुलाया जाएगा और फिर इनसे पूछताछ होगी।

सॉल्वरों का अंतरराज्यीय गैंग हुआ था गिरफ्तार
सात अगस्त को बुद्धा काॅलोनी और पटना पुलिस की विशेष टीम ने बोरिंग रोड के विंध्याचल अपार्टमेंट में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके से उज्ज्वल कश्यप सहित छह शातिरों को गिरफ्तार किया। ये अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग है, जो मेडिकल एवं इंजीनियरिंग काॅलेजों में पैसे लेकर दाखिला करवाता है। यह गैंग सिपाही, दरोगा और एएनएम की बहाली का भी ठेका लेता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Database was made of fakewara, candidates and scholars to do in NEET


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aeUvHo

Post a Comment

0 Comments