Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

राजद ने 55 सीटों का प्रस्ताव दिया, कांग्रेस 70 सीटें लेने पर अड़ी, दिल्ली में आज होगी बैठक https://ift.tt/3kYf9Qd

कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव कम से कम 70 सीटों पर लड़ना चाहती है। ये बात कांग्रेस नेताओं ने महागठबंधन के दूसरे दल राजद को बता दी है। दूसरी ओर राजद ने कांग्रेस को साफ कर दिया है कि 55 से अधिक सीट देने को वह तैयार नहीं है और इस मसले आगे कोई बात भी नहीं की जाएगी।
इधर, सीट बंटवारे के इसी मसले पर बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान ने एक अति महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। सं‌भव है कि इस सीटों के मसले पर कोई फैसला हो दाए। इसके लिये हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा और सीएलपी लीडर सदानंद सिंह को दिल्ली तलब किया है।
बैठक में समान विचारधारा वाले दलों राजद और वाम दलों के साथ सीटों के बंटवारे की व्यवस्था पर अहम चर्चा होगी। बिहार चुनाव के बनी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी भी जल्द ही चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगी। अविनाश पांडे राज्य के स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन हैं। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते कांग्रेस कम से कम 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है और राजद नेतृत्व के साथ इस मसले पर बातचीत कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RJD proposed 55 seats, Congress adamant on taking 70 seats, meeting to be held in Delhi today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n21nOr

Post a Comment

0 Comments