Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

एक अक्टूबर से भागलपुर होकर पटरी पर दौड़ेंगी चार एक्सप्रेस ट्रेनें https://ift.tt/32YpeGE

एक अक्टूबर से भागलपुर होकर चार एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी पर फिर से दौड़ेंगी। ये ट्रेनें दिल्ली व हावड़ा के लिए होंगी। रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को इसकी मंजूरी दे दी है। मालदा डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया एक अक्टूबर से दिल्ली के लिए फरक्का व न्यू फरक्का एक्सप्रेस जबकि हावड़ा के लिए जमालपुर सुपर फास्ट और गया-हावड़ा चलेगी। चारों ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेगी।

फिलहाल ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं। ये ट्रेनें स्पेशल बनकर चलेगी। ट्रेनों के नंबर के आगे 1 की जगह 0 लगाकर सीट उपलब्धता की जानकारी मिलेगी। फरक्का हफ्ते में तीन दिन सुल्तानपुर और न्यू फरक्का हफ्ते में चार दिन फैजाबाद होकर चलेगी। सभी ट्रेनों में कोविड-19 की जारी गाइडलाइन के अनुसार ही तय सीटों पर यात्रियों को बैठाया जाएगा। बिना सीट बुक किए यात्रा की अनुमति नहीं होगी। फिलहाल भागलपुर रूट पर विक्रमशिला और ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस चल रही है।

कल से चलेंगी साहिबगंज-जमालपुर, जमालपुर-किऊल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

26 से साहिबगंज-जमालपुर औऱ जमालपुर-किऊल तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन भी चलेगी। सुबह 7.05 बजे साहिबगंज स्टेशन से ट्रेन खुलेगी। 11.55 बजे जमालपुर पहुंचेगी। वापसी में शाम 4.30 बजे जमालपुर से खुलेगी और रात 8.25 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। जमालपुर से किऊल के बीच मेमू ट्रेन 12.05 बजे खुलेगी और दोपहर 1.20 बजे किऊल पहुंचेगी। वापसी में किऊल से दोपहर 2.20 बजे खुलेगी और शाम 3.30 बजे जमालपुर पहुंचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four express trains will run on the track from October 1 via Bhagalpur


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gcitbe

Post a Comment

0 Comments