Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल रंगमंच ने प्रस्तुत किया अनलॉक लाइफ, काेरोना से निबटने की राह दी https://ift.tt/3h5tF6t

बाल रंगमंच आर्ट एण्ड कल्चरल सोसाइटी, बरौनी द्वारा आयोजित दिनकर स्मृति सभागार सिमरिया में मां देवकी की पुण्य स्मृति में नाटक अनलॉक लाइफ का मंचन किया गया। नाटक में बच्चों ने अपने आस-पास हो रही गतिविधि को दिखाने की कोशिश करते दिखे। नाटक में वैश्विक महामारी में एक अजीब सी परिस्थिति, एक अजीब सा माहौल को दिखाया गया। जिससे उबरने का तरीका भी बच्चों ने अपने अभिनय से दिखाया।

नाटक के मुख्य किरदार में विशाल कुमार, ऋषि कुमार, प्रीति कुमारी, विजेन्द्र कुमार, आकाश कुमार, रोहित कुमार, नीतिश कुमार, अमन कुमार, विद्या, सोनू कुमार, कुणाल कुमार, साक्षी, राजेश, शुभम राज, कौशिकी, आंचल कुमारी, ऋषि, सुमित ने भी अपने अभिनय से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्देशन युवा रंगकर्मी रवि वर्मा और संयोजन ऋषिकेश के द्वारा किया गया।

मौके पर चकिया ओपी अध्यक्ष राकेश गुप्ता, समाज सेवी रजनीकांत पाठक, आकाश गंग रंग चौपाल के संयोजक डा कुंदन कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बाल रंगमंच के अध्यक्ष राहत रंजन, सचिव ऋषिकेश कुमार, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार, शिक्षिका अनुपमा सिंह, दिनकर पुस्तकालय समिति के सचिव मुचकुंद मोनू मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Children's Theater presents Unlocked Life, gives way to tackle Carona


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jUGnXD

Post a Comment

0 Comments