शुक्रवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के महुआईन गांव में सात डीसमिल जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई थी। जिसमें दोनों पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गए थे। इस मारपीट मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग एफआईआर मदनपुर थाना में दर्ज कराया गया है। जिसमें दोनों पक्ष के दस लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पहले पक्ष के महुआईन गांव निवासी सुमंत कुमार सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि राणा रंजीत सिंह परमार हमेशा खाली पड़े जमीन को लेकर मारपीट करते रहता है। वह लाईसेंसी गन रखे हुए है। जिसका भय दिखाकर धमकाते रहता है। उसने तलवार से बबन सिंह का बाएं हाथ का अंगुली काट दी। बचाव करने आए सुमंत सिंह को भी तलवार के प्रहार से घायल कर दिया। मारपीट की आवाज सुन घर की महिलाएं बचाने आई तो राणा रंजीत सिंह परमार द्वारा छेड़खानी किया गया तथा मारपीट किया गया। दूसरे पक्ष से राणा रंजीत सिंह परमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मेरे पिता के नाम से सात डिसमील केवाला जमीन है। जिस जमीन को सुमंत सिंह ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है और उक्त जमीन पर कचरा फेकता है। कचरा फेकने से मना किया तो उपेन्द्र सिंह, सुमंत सिंह, बबन सिंह, धनंजय सिंह, पप्पु सिंह, सुधांशु कुमार, रोहित कुमार, आयुष कुमार तथा सुशील कुमार सिंह द्वारा मारपीट की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33qFhNi
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box