Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला अपराध से जुड़े मामले में 45 दिनाें में जांच का आदेश https://ift.tt/2KSkzQ7

महिला अपराध से जुड़े मामलाें में कमी लाने के लिए पुलिस त्वरित जांच व न्याय की रणनीति अपना रही है। एसएसपी जयंत कांत ने महिला से जुड़े गंभीर से गंभीर अपराध में 45 दिनाें के अंदर छानबीन व कार्रवाई पूरी करने का थानेदाराें काे टास्क साैंपा है। साधारण मामले में एक माह में ही कार्रवाई करनी है।

एसएसपी ने कहा कि छानबीन तय समय में हाेने से महिलाओं काे त्वरित न्याय मिलेगा। महिलाओं के प्रति बुरी नजर रखनेवालाें पर कानून का शिकंजा मजबूत हाेगा। उन्हाेंने पुराने मामलाें काे भी अभियान चलाकर निष्पादित करने के लिए कहा है। इसके लिए पुराने कांड के सभी आईओ काे निर्देश दिया गया है।

इन मामलाें में इंस्पेक्टर व डीएसपी भी त्वरित पर्यवेक्षण निर्देश जारी करेंगे। वरीय अधिकारी का पर्यवेक्षण समय से हाेने पर ही आईओ पर मामले में कार्रवाई पूरी करने का दबाव बनेगा। 15 दिनाें में डीएसपी का पर्यवेक्षण हाे जाने पर आईओ एक माह के अंदर गिरफ्तारी या छानबीन के सभी बिंदुओं काे पूरी कर रिपाेर्ट काेर्ट में दाखिल करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qbqpw7

Post a Comment

0 Comments