Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएमसीएच के दो डॉक्टर संक्रमित, 5 की मौत, स्वस्थ होने पर 21 को मिली छुट्टी https://ift.tt/3jJEXyz

पटना जिले में शुक्रवार को 258 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35929 हो गई है। इनमें से 33408 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 2253 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 716 सैंपल की जांच में 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पीएमसीएच के दो डॉक्टर और यहां भर्ती 12 मरीज भी संक्रमित हुए हैं। कोविड अस्पताल में 28 मरीज भर्ती हैं।

एम्स में 21 नए काेराेना संक्रमिताें काे शनिवार काे भर्ती किया गया। इनमें पटना के 16 मरीज हैं। अच्छी बात यह है कि काेराेना का इलाज करा रहे 20 मरीजाें काे डिस्चार्ज कर दिया गया। इलाज के दाैरान 5 मरीजाें की माैत हाे गई।

इनमें नालंदा के श्रीकांत कुमार, अररिया के फारूक आलम, बेगूसराय के माे. सलामत खान, मुजफ्फरपुर के दिनेश कुमार और गया के कृष्णा निवास हैं। नाेडल अफसर डाॅ. संजीव कुमार ने बताया कि 179 मरीजाें का इलाज चल रहा है। एनएमसीएच से कोरोना के एक मरीज को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। वहीं तीन नए मरीज भर्ती हुए। अस्पताल में मात्र 19 मरीज भर्ती हैं। 81 बेड खाली हैं।

कोराना मुक्ति के करीब बिहार : मंगल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार कोरोना महामारी से मुक्त होने के करीब पहुंच गया है। रिकवरी रेट 95.87 फीसदी के करीब पहुंच गया है। जबकि राष्ट्रीय औसत लगभग 91 फीसदी है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 8 हजार से नीचे चली गई है। अब मात्र 7862 ही एक्टिव मरीज रह गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two doctors of PMCH infected, 5 killed, 21 discharged on recovery


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/320sVeg

Post a Comment

0 Comments