Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जाम से निजात दिलाने के लिए शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान घंटे भर में फ्लॉप https://ift.tt/2V59DAl

लाव-लश्कर के साथ बुधवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। पहले दिन डीएम आवास मोड़ से इमलीचट्टी, स्टेशन रोड होते हुए मोतीझील, कल्याणी तक अतिक्रमण हटाया गया। मोतीझील में एक कपड़ा दुकानदार को 25 हजार जुर्माना भी किया गया। लेकिन, दोपहर डेढ़ बजे मोतीझील से अतिक्रमण हटा प्रशासनिक टीम सदर अस्पताल रोड में जैसे-जैसे आगे बढ़ी, मोतीझील फ्लाईओवर के नीचे फिर से अतिक्रमण शुरू हो गया। करीब एक घंटा में दुकानें फिर से सज गईं।

मोतीझील में दोपहर में हटाया गया था अतिक्रमण।

नगर आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को उक्त जगहों पर रोड के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया। टीम को देखते ही सड़क किनारे के दुकानदारों ने खुद धंधा समेट लिया। जबकि, कई दुकानों के सामान को टीम ने जब्त किया। स्टेशन रोड में फुटपाथी दुकानें हटाने के साथ दुकानों के बाहर चूल्हा-चौकी लगाए होटल संचालकों को भी पीछे करा दिया गया। स्टेशन रोड के बाद टीम मोतीझील की ओर टीम बढ़ी तो फुटपाथी दुकानदार सामान समेटने लगे।

गोलगप्पा, चाट, छोला भटूरा बेचने वाले ठेला लेकर भागने लगे। दोपहर में करीब 1.30 बजे कल्याणी तक अतिक्रमण हटाने के बाद सिटी मैनेजर ओमप्रकाश टीम के साथ मोतीझील फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए सदर अस्पताल रोड में पहुंचे। इस बीच टीम के जाते ही मोतीझील फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण शुरू हो गया। 15 मिनट से एक घंटा के भीतर पुल के नीचे कपड़ा, घड़ी, चप्पल, मोबाइल एसेसरीज, सिम की दुकानें फिर सज गईं। स्टेशन रोड व इमलीचट्टी रोड में भी खाली कराई गई जगहों पर फिर से अतिक्रमण हो गया।

फुटपाथ दुकानदारों ने कहा- पहले जगह दें: मोतीझील में अतिक्रमण हटाते समय फुटपाथी दुकानदारों ने कहा- लॉकडाउन में वे लोग बर्बाद हो गए। अब धंधा शुरू हुआ है तो अतिक्रमण हटाया जा रहा है। प्रशासन को पहले सबको बसाना चाहिए, फिर उजाड़ना चाहिए।

आज जवाहरलाल रोड में हटेगा अतिक्रमण : सरैयागंज टावर इलाके से जवाहरलाल रोड होते हुए कल्याणी तक गुरुवार को अतिक्रमण हटाया जाएगा। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने अभी 2 दिन अभियान चलाने के लिए कहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोतीझील में शाम में सड़कों पर सजीं दुकानें।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q2EpIE

Post a Comment

0 Comments