Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

आवक बढ़ी तो 20 रुपए प्रति किलो तक गिरे प्याज के भाव, आलू-टमाटर अब भी 50 के पार https://ift.tt/3oq6Cr4

आवक बढ़ने पर प्याज के भाव गिरने लगे हैं। थोक और खुदरा बाजार में 10 दिन के अंदर कीमत 20 रुपए प्रति किलो तक कम हो गई है। शनिवार को पटना की थोक मंडियों में पुराना प्याज 25 रुपए और नया 30-35 रुपए प्रति किलो की दर से बिका। वहीं खुदरा बाजार में पुराने प्याज की कीमत 40-45 रुपए और नए की 50 रुपए पर आ गई है।
महाराष्ट्र के नासिक जिला स्थित लासलगांव मंडी में लाल प्याज की आवक बढ़ने से कीमतों में कमी आई है। लासलगांव मंडी में 4 दिसंबर को प्याज की थोक कीमत गिरकर 7 से 24 रुपए प्रति किलो पर आ गई। आने वाले दिनों में और कमी आने के आसार हैं। इसका असर 10-12 दिन बाद पटना में भी देखने को मिल सकता है।

बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान की वजह से आलू और टमाटर की कीमतें भी बढ़ी थीं, जो अब भी 50 रुपए प्रति किलो से ज्यादा बनी हुई है। व्यवसायियों के मुताबिक नए आलू की थोक मंडी में कीमत 38-42 रुपए प्रति किलो है। खुदरा में 48-52 रुपए किलो बिक रहा है।

कर्नाटक से आएगा 100 टन टमाटर

टमाटर की बड़ी पैदावार कर्नाटक के कोलार में होती है। अब वहां के टमाटर बिहार में बिकेंगे। इसके लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कोलार के किसानों के साथ स्थानीय कृषि उत्पादकों की विपणन समिति (एपीएमसी) के साथ तैयारी की है।

रेलवे की तैयारी कोलार स्टेशन से दानापुर तक 100 टन टमाटर पहुंचाने की है। एसडब्ल्यूआर के बेंगलुरु डिवीजन के मैनेजर अशोक कुमार वर्मा के अनुसार कोलार स्टेशन से 10 रेक में लगभग 100 टन टमाटर लाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Onion prices fall by Rs 20 per kg, potato and tomato still cross 50


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IhY8TB

Post a Comment

0 Comments