Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

नए कोरोना मरीजों में 40 फीसदी को पड़ रही आईसीयू की जरूरत, पटना में 211 नए मरीज मिले https://ift.tt/3gfIkNM

पटना के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को कोरोना के 211 नए मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42951 हो गई है। कोरोना के 40590 मरीज ठीक हुए हैं। पटना में अभी कोरोना के 2027 एक्टिव केस हैं। नए कोरोना मरीजों में 40 फीसदी को आईसीयू की जरूरत पड़ रही है। पीएमसीएच में 1187 सैंपल की जांच हुई।

इसमें आरटीपीसीआर से 1053 और रैपिड एंटीजेन से 136 सैंपल की जांच हुई। इनमें 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें पीएमसीएच के 10 मरीज भी हैं। कोविड अस्पताल में 22 मरीज भर्ती हैं। वहीं एम्स में 1394 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 21 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें एम्स के तीन डॉक्टर शामिल हैं। दो डॉक्टर को इलाज के लिए भर्ती करना पड़ा। इसमें एक सीनियर डॉक्टर भी हैं।

विधायक अनिरुद्ध यादव ठीक हैं। कोरोना के 19 नए मरीज भर्ती हुए हैं। इसमें पटना के 12 मरीज हैं। ये बोरिंग रोड, कश्यप ग्रीन सिटी, चिरैयाटांड़, आरपीएस मोड़, रूपसपुर, दानापुर, राम जयपाल रोड, रूकनपुरा, फुलवारीशरीफ (एम्स), गांधी मैदान, बिहटा, बेली रोड और कदमकुआं के रहने वाले हैं। ठीक होने पर 18 मरीजों को छुट्टी दी गई है। एनएमसीएच से भी 2 मरीजों को छुट्‌टी मिली।

इन कॉलोनियों में मिले मरीज
ये मरीज एजी काॅलाेनी, शास्त्रीनगर, एसपी वर्मा रोड, सगुना मोड़, पटेलनगर, पुनपुन, भिखना पहाड़ी, फ्रेजर रोड, गांधी मैदान, उमा काॅम्प्लेक्स के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है। इनमें एक अगमकुआं के रहने वाले थे। वहीं दाे अन्य सारण व पूर्णिया के रहने वाले थे। एम्स में अभी 175 मरीज भर्ती हैं। इनमें आईसीयू में 61 और वेंटिलेटर पर 27 मरीज हैं। इसके अलावा बिहटा के पीएम कोविड केयर अस्पताल में सात मरीज भर्ती हैं। इनमें तीन आईसीयू में हैं।

मरीजों का रिकवरी टाइम बढ़ा

अब जाे कोरोना संक्रमित हाे रहे हैं, उनमें 40 फीसदी से अधिक को आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। खासकर बुजुर्ग और अन्य बीमारियों बीपी, शुगर, किडनी, हार्ट आदि से भी पीड़ित को आईसीयू की अधिक जरूरत पड़ रही है। इसके अलावा कोरोना मरीज का रिकवरी टाइम भी बढ़ गया है।

पहले रिकवर होने में 12 से 14 दिन लगते थे, अब 16 से 17 दिन लग रहे हैं। आईसीयू में कितने दिन रहना पड़ेगा यह मरीज की स्थिति पर निर्भर करता है। वैसे कम से कम 10 दिन तो रहना ही पड़ता है। पटना एम्स में कोरोना के नोडल अफसर डॉ. संजीव कुमार और पीएमसीएच कोविड अस्पताल के नोडल अफसर डॉ. अजय अरुण का कहना है कि 40 फीसदी मरीजों को आईसीयू की जरूरत पड़ रही है।

पटना एम्स में नवंबर में 478 मरीज भर्ती हुए। इनमें 196 मरीज आईसीयू में भर्ती हुए। यहां आईसीयू में 60 बेड हैं। सभी बेड फुल हैं। पीएमसीएच में नवंबर में 62 मरीज भर्ती हुए। इनमें 39 मरीज आईसीयू में भर्ती हुए। आईसीयू में अभी 18 बेड उपलब्ध हैं। एनएमसीएच में नवंबर में यहां 54 मरीज भर्ती हुए। इनमें 18 को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
40% of new corona patients need ICU, 211 new patients found in Patna


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VH3PNL

Post a Comment

0 Comments