Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

आईसीएमआर ने 500 लाेगाें का ब्लड सैंपल लिया इम्युनिटी की होगी जांच https://ift.tt/3nW07N3

काेराेना के बाद जिले के लाेगाें की इम्युनिटी का पता लगाने के लिए मंगलवार को 500 लाेगाें का ब्लड सैंपल लिया गया। आईसीएमआर और आरएमआरआई की संयुक्त टीम ने मंगलवार काे जिले के दस प्रखंडाें में कैंप लगाकर रैंडम ब्लड लिया। सकरा, बाेचहां, कटरा, पारू, साहेबगंज, मुशहरी, सरैया, गायघाट, औराई और शहरी क्षेत्र के लाेगाें का सैंपल लिया। प्रखंडाें से 45-45 और शहरी क्षेत्र से 100 लाेगाें का सैंपल लिया गया।

टीम ने साहेबगंज की हुस्सेपुर पंचायत में जाकर 43 लोगों का ब्लड सैंपल लिया। टीम में विवेक कुमार एवं रौशन कुमार शामिल थे। सभी सैंपल काे दिल्ली ले जाया गया, वहां जांच के बाद इसकी रिपाेर्ट स्वास्थ्य विभाग व डब्ल्यूएचओ काे भेजी जाएगी। डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डाॅ. आनंद गाैतम ने बताया कि आईसीएमआर इस बात की जांच करेगी कि काेराेना से लड़ने में इस क्षेत्र के लाेगाें में राेग प्रतिराेधक क्षमता का कितना विकास हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ICMR to take 500 blood samples for immunity


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KlGZcN

Post a Comment

0 Comments