राज्य में कृषि यांत्रिकीकरण योजना आकार छोटी कर दी गई। वर्ष 2020-21 के लिए इस योजना में 81 के बदले मात्र 17 कृषि यंत्रों पर किसानों काे अनुदान मिलेगा। योजना राशि में भी 80 प्रतिशत से अधिक की कटौती की गई है। पिछले वित्तीय वर्ष में यह योजना 163 करोड़ की थी। इस साल मात्र 23.69 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है।
योजना में इस साल दाे और महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। अब 10 हजार से अधिक मूल्य के कृषि यंत्र की खरीद के लिए किसान को अनुदान राशि काट कर कृषि यंत्र विक्रेता को दिया जाएगा। आवश्यक अनुदान राशि कृषि विभाग यंत्र विक्रेता को सीएफएमएस (सेंट्रलाइज फंड मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से दी जाएगी।
10 हजार से कम मूल्य के कृषि यंत्र की खरीद के लिए निर्धारित राशि विक्रेता को किसान भुगतान कर यंत्र खरीदेंगे और विभाग किसान के खाते में अनुदान राशि देगा। इस साल किसी भी जिले में निबंधित कृषि यंत्र निर्माता व विक्रेता पूरे राज्य में अपने यंत्र को बेच सकेंगे। पहले जिस जिला के लिए निबंधित होते थे, सिर्फ उसी जिला के किसान को वे यंत्र की बिक्री या आपूर्ति कर सकते थे।
इस साल पुआल जलाने से रोकने के लिए कारगर कृषि यंत्रों पर ही अधिक अनुदान देने का प्रावधान रखा गया है। इन यंत्रों पर 75 से 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। कोरोना के कारण इस साल अनुमंडल और जिला स्तर पर कृषि यांत्रिकीकरण मेला नहीं लगा।
मेला में किसान विभिन्न कृषि यंत्र निर्माताओं के यंत्रों का परीक्षण कर सकते थे। राज्यस्तरीय कृषि यंत्र मेला लगने की संभावना भी नगण्य है। कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभिन्न जिलों से कृषि यंत्र खरीदने के लिए 24 नवंबर तक 31 हजार किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।
इन 17 कृषि यंत्रों पर इस साल मिलेगा अनुदान
1. ब्रस कटर 3 बीएचपी से कम
2. सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर
3. रीपर (ट्रैक्टर, पावर टीलर, पावर वीडर, रीपर बाइंडर आदि से चालित)
4. हैपी सीडर (9 से 11 टाईन)
5. स्ट्रा वेलर विदाउट रैक
6. स्ट्रा रीपर
7. रीपर कम बाइंडर स्वचालित 3 व्हीलर
8. रीपर कम बाइंडर (स्वाचालित) 4 व्हीलर
9. रीपर कम बाइंडर (ट्रैक्टर चालित)
10. मिनी रबर राईस मिल
11. मिनी दाल या ऑयल मिल
12. राईस मिल बिजली मोटर 3 एचपी और अधिक
13. रोटरी मल्चर 35 एचपी व अधिक
14. सुपर सीडर (ट्रैक्टर चालित) 6 फीट
15. सुपर सीडर (ट्रैक्टर चालित) 7 फीट
16. सुपर सीडर (ट्रैक्टर चालित) 8 फीट
17. एसएमएस (स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KC2y8V
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box