Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्यापति मार्ग के दोनों लेन खोले गए, वनवे से यहां लग रहा था जाम https://ift.tt/3lze8Ok

राजधानी काे जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने विद्यापति मार्ग काे वनवे करने का फैसला लिया था। प्रशासन ने बिना हाेमवर्क किए यह फैसला ले ताे लिया, पर यह नहीं साेचा कि वनवे करने का नतीजा क्या होगा। मंगलवार की शाम वनवे हाेते ही लंबा जाम लग गया। उसके बाद प्रशासन की नींद टूटी और अपने फैसले पर यू-टर्न लेते हुए विद्यापति मार्ग के दोनों लेन 12 घंटे के अंदर ही खोल दिया।

प्रशासन की इस नासमझी भरे फैसले से लोग मंगलवार को पूरे दिन और बुधवार की सुबह जाम से हलकान रहे। बुधवार को दोनों लेन खुलते ही वाहन तेजी से डाकबंगला चाैराहा से लेकर आयकर गाेलंबर व बेली राेड की ओर जाने लगे। बुधवार की शाम को भी यहां मंगलवार जैसा जाम नहीं दिखा। पिछले साल भी इस तरह का प्रयाेग विद्यापति मार्ग पर किया गया था, पर यह सफल नहीं हुआ था। ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी ने कहा कि जाम की वजह से फैसला बदला गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Both lanes of Vidyapati Marg were opened, there was jam from oneway here


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JJkRIE

Post a Comment

0 Comments