नगर निगम के सफाईकर्मी रौतनिया में ही कूड़ा गिराएंगे। यह निर्णय सोमवार को हुई प्रशासनिक अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। नगर निगम के सफाईकर्मियाें काे काेई राेके नहीं, इसलिए कूड़ा डंपिंग स्थल पर फोर्स व मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। साथ ही वहां मंगलवार से ही कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू हाे जाएगी। गीले कचरे को पिट में डाल कर प्राकृतिक नमी के सहारे खाद्य तैयार की जाएगी।
बताया गया कि मोटिवेटेड होकर विरोध करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। नामजद अभियुक्त सरेंडर नहीं किए तो कुर्की जब्ती हाेगी। डीएम डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में हुई।
बैठक में एसएसपी जयंत कांत, नगर आयुक्त मणेश मीणा, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, एसडीओपूर्वी कुंदन कुमार, एसडीओपश्चिमी अनिल दास, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, डीपीआरओ कमल सिंह, एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।
कूड़ा उठाव काे लेकर की गई अन्य व्यवस्था
- बरसात के दौरान शहर से कूड़े का उठाव रात में भी कराया जाएगा।
- राैतनिया में खाद निर्माण के लिए लाइट की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी
- डीएम ने वहां पर हाईमास्ट लाइट लगाने का भी निर्देश दिया है
- नगर निगम बाउंड्री वाल दुरुस्त कर कंटीला तार लगवाएगा
- हर समस्या का समन्वय समिति तत्काल निदान करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zey5Rq
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box