नेपाल व उसके जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण बागमती नदी की मुख्यधारा बकुची व उपधारा बसघट्टा के जलस्तर मेंसोमवार की सुबह से लेकर दोपहर तक वृद्धि हुई। बसघट्टा-पहसौल पथ के बीच बने पीसीसी डायवर्सन पर बागमती परियोजना बांध के उत्तरी रामखंगुरा व मोहनपुर सीमा पर बने स्लुइस गेट से पानी के रिसाव से करीब दो फीट पानी का बहाव हाे रहा है। वाहनों का परिचालन 4 दिन से बाधित है।
रेनकट के कारण डायवर्सन से पहले की सड़क में दरार आ गई है। पतारी एवं नवादा सड़क पर पानी के तेज बहाव के कारण सड़क का कटाव जारी है। गरीब जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक झा ने 30 जून को प्रखंड मुख्यालय पर बागमती व लखनदेई के जर्जर तटबंध की मरम्मत समेत अन्य मांग को लेकर धरना का फैसला किया है।
समय से मानसून की दस्तक और ये फायदे हुए
- 164.1 के बदले जिले में इस माह औसत 289 मिमी बारिश हुई
- 1.30 लाख हेक्टेयर धान के लक्ष्य के विरुद्ध 50590 हेक्टेयर में राेपाई।
- 13 हजार हेक्टेयर निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 12755 हेक्टेयर गिरा धान का बिचड़ा
- 16 हजार हेक्टेयर के बदले जिले में 6914 हेक्टेयर में मक्के की खेती।
- 3400 के बदले अब तक केवल 1048 हेक्टेयर में हुई है अरहर की खेती
- 339.6 मिमी शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक ताे बंदरा में सबसे कम 255.8 मिमी वर्षा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3igdJQw
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box