Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुजफ्फरपुर में 129 नए मरीज, एक और की गई जान, नीतीश बोले- डिमांड बेस्ड टेस्टिंग बढ़ाएं https://ift.tt/3jE1myz

बिहार में शनिवार को 2803 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। यह अबतक का रिकाॅर्ड है। मुजफ्फरपुर में शनिवार को 129 नए मरीज मिले। वहीं, पटना में लगातार दूसरे दिन 500 से ऊपर यानी 536 मरीज मिले। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36314 हो गई। मुजफ्फरपुर में एक महिला समेत 16 लोगों ने दम तोड़ दिया। एसकेएमसीएच में शनिवार को बैरिया इलाके की एक महिला की मौत हो गई। इस तरह जिले में कुल 12 मौत बताई जा रही है। इधर, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 जुलाई को 1021 और 23 जुलाई को 1782 नए संक्रमितों की पहचान की गई। हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में नए संक्रमितों के मिलने के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सैंपल टेस्ट का बैकलॉग खत्म करने की वजह शनिवार को संक्रमितों की संख्या इतनी बढ़ी है।

जांच रिपोर्ट अब 24 घंटे के भीतर ही आ जाएगी। इधर, पिछले 24 घंटे में रिकाॅर्ड 1688 संक्रमित स्वस्थ हुए। ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 24520 हो गई। इधर, शनिवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिमांड बेस्ड टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया ताकि जो लोग भी जांच कराना चाहते हैं, उनकर सैंपल की टेस्टिंग हो सके। उन्होंने आरटीपीसीआर से भी टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने की जरूरत जताई। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को हिदायत दी अाैर कहा कि मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संक्रमित मरीजों के बेड के पास आॅक्सीजन सिलेंडर व अन्य उपकरणों के साथ गुणवतापूर्ण चिकित्सा तय कराई जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/300czBR

Post a Comment

0 Comments