Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री ने अफसरों को 15 तक राशन कार्ड का हर हाल में वितरण करने के दिए आदेश https://ift.tt/3dNT6b4

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी चयनित परिवारों के बीच नए राशन कार्डों का वितरण हर हाल में 15 जुलाई तक हो जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ राज्य में छूटे हुए परिवारों के लिए बनाए गए राशन कार्ड और उसके वितरण की समीक्षा की।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्ड के वितरण में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। और इस काम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाए।

वितरण के समय भीड़ नहीं लगनी चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब तक गैर राशन कार्डधारी परिवारों के लिए 22 लाख 79 हजार 552 नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं।

योजना को पांच माह और बढ़ाने के लिए पीएम को धन्यवाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीब कल्याण अन्य योजना का विस्तार करते हुए गरीबों को 5 माह का अतिरिक्त मुफ्त राशन देने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री के इस फैसले के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।

अनाज के वितरण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं

  • जिन लोगों को नए राशन कार्ड दिए जा रहे हैं उन सभी के कार्ड का आधार से भी लिंक किया जाना चाहिए। तभी वन नेशन वन कार्ड योजना का लाभ मिल पाएगा।
  • जिलों में डीआरसीसी में आॅनलाइन आधार केन्द्रों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। छूटे सभी परिवारों को राशन कार्ड मिले।
  • जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को समय पर और निर्धारित मात्रा में अनाज हर हाल में मिल जाना चाहिए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chief Minister ordered officers to distribute ration cards up to 15 in every condition


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eNiW01

Post a Comment

0 Comments