Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

10वीं के छात्र 12वीं की अपेक्षा कम उपस्थित हुए https://ift.tt/33TUAgO

शहर में 5 केंद्रों पर सोमवार को पहले दिन सीबीएसई 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा हुई। छात्र-छात्राओं को प्रश्न पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। परीक्षा 10.30 मिनट से शुरू होकर 1.30 तक चली। पहले दिन शहर में 10वीं, 12वीं को मिलाकर कुल 814 स्टूडेंट्स शामिल हुए।

डीएवी मालीघाट की प्राचार्य डॉ. भारती नायक ने बताया, परीक्षा शांतिपूर्ण रही। केंद्र पर आइसोलेशन सेल की व्यवस्था की गई थी। अगर किसी अभ्यर्थी के शरीर का तापमान निर्धारित मापदंड से अधिक होता तो उसे अलग बैठाकर परीक्षा में शामिल कराया जाता। हालांकि, सभी परीक्षार्थी नॉर्मल स्थिति में केंद्र पर पहुंचे और परीक्षा दी।

परीक्षार्थी मास्क पहनकर केंद्राें पर पहुंचे। एक कमरे में 12 छात्राें को ही बैठाया गया। उन्हें अपने साथ पारदर्शी पानी की बोतल लाने की छूट दी गई थी। पहले दिन 10वीं के छात्र 12वीं की अपेक्षा कम ही उपस्थित हुए। 10वीं के छात्राें ने सोशल साइंस, जबकि 12वीं के छात्राें ने अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, फिजिक्स समेत अन्य विषयों की परीक्षा दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RNskXR

Post a Comment

0 Comments