Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

9वीं से 12वीं की डाउट क्लियर क्लास के लिए रूटीन का निर्धारण चुनौती https://ift.tt/3j8itIh

9वीं से 12वीं के छात्र के लिए अब डाउट क्लियर क्लास के लिए 28 सितंबर से स्कूल जा सकेंगे। एक छात्र को सप्ताह में दो दिन ही मार्गदर्शन के लिए स्कूल आना है। अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर मार्गदर्शन कक्षा का आयोजन हाेगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित हो सके।

राज्य शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश पर शहर के स्कूल संचालकों ने कहा, गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। स्कूलों की सबसे बड़ी चिंता रूटीन निर्धारण को लेकर है। इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुमन कुमार ने बताया, अलग-अलग विषयों के लिए रूटीन निर्धारण करना चुनौतीपूर्ण होगी।

इसके लिए विशेष तैयारी करनी होगी। उन्हाेंने बताया, सरकारी स्कूलों को कंपोजिट ग्रांट से साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन पर व्यय किया जाएगा, लेकिन निजी स्कूलों को ऐसा कोई भी कोष नहीं गया है। अनुदान की राशि भी रोकी गई है। ऐसे में निजी स्कूलों की समस्या बढ़ेगी।

इनका पालन करना अनिवार्य रहेगा

  • कंटेनमेंट जोन के बाहर ही 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स को शिक्षकों से मार्गदर्शन की अनुमति होगी
  • कंटेनमेंट जोन में आवास वाले शिक्षक, छात्र या कर्मी स्कूल नहीं आएंगे।
  • अभिभावक की लिखित सहमति से ही छात्र स्कूल में मार्गदर्शन लेने पहुंचेंगे
  • छात्र-छात्रा स्वैच्छिक आधार पर इसमें शामिल हो सकते हैं।
  • क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल स्कूल का सघन सैनिटाइजेशन जरूरी है
  • शिक्षक, कर्मचारी, छात्रों की बायोमैट्रिक्स हाजिरी नहीं बनेगी
  • स्कूल में नियमित अंतराल पर हाथ धोने की व्यवस्था होगी।
  • प्रार्थना सत्र, खेलकूद व भीड़भाड़ वाली गतिविधि स्कूल में वर्जित हाेंगी।
  • स्कूल के प्रवेश द्वार पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी।
  • कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न होने वाले लक्षण यदि दिखते हैं तो तुरंत चिकित्सीय सलाह की व्यवस्था।
  • स्कूल प्रबंधन व शिक्षक की सर्वोच्च प्राथमिकता छात्र-छात्राओं के स्वास्थ की रक्षा करनी हाेगी।
  • पूर्व की तरह ऑनलाइन लर्निंग की व्यवस्था जारी रहेगी।
  • स्कूल में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन पर होने वाले व्यय को विद्यालय में संधारित छात्र कोष की राशि या समग्र शिक्षा अंतर्गत प्राप्त होने वाले कंपोजिट ग्रांट की राशि से होगी।
  • छात्रावास व कोचिंग संस्थान पूर्व की तरह अगले आदेश तक बंद रहेंगे
  • डीईओ के स्तर से बनेगा मॉनिटरिंग सेल। स्कूल प्रारंभ करने से पूर्व की तैयारी व अन्य गतिविधि का अनुश्रवण सुनिश्चित करेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Routine scheduling challenge for 9th to 12th clear class


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G11xol

Post a Comment

0 Comments