Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

अंगुली पर आज काला टीका ही पांच साल बिहार को बुरी नजर से बचाएगा https://ift.tt/2HOWFUB

लोकतंत्र चुनने का दूसरा चरण मंगलवार को सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगा। पहले चरण में मतदाताओं ने गजब का उत्साह दिखाया था। इस चरण में भी हर मतदाता की जिम्मेदारी है कि अपनी अंगुली पर काला टीका लगवाए ताकि बिहार का भविष्य बचा रहे।

दूसरे चरण में 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी, तेज प्रताप, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी समेत 4 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। तेजस्वी राघोपुर से, तेजप्रताप हसनपुर से मैदान में हैं। सरकार के 4 मंत्री नंदकिशोर यादव (भाजपा, पटना साहिब), राणा रणधीर (भाजपा, मधुबन), श्रवण कुमार (जदयू, नालंदा) तथा रामसेवक सिंह (जदयू, हथुआ) के साथ-साथ वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (सिमरी बख्तियारपुर) से चुनाव लड़ रहे हैं।

संजीव 56.62 करोड़ के मालिक तो शिव के पास मात्र 1000 रुपए ही

करोड़पति प्रत्याशी- 495 (34%)

सबसे अधिक संपत्ति- 56.62 करोड़ संजीव सिंह वैशाली, कांग्रेस

सबसे कम संपत्ति- 1000 रुपए शिव कु. सिंह, मनेर भारतीय मोमिन फ्रंट

प्रत्याशियों की औसत संपत्ति- 1.72 करोड़

  • 27% पर गंभीर केस दर्ज
  • 502 (34%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले
  • 389 (27%) प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले
  • 41% से अधिक अंडर ग्रेजुएट
  • 602 उम्मीदवार 5वीं से 12वीं तक। यानी 41.14% प्रत्याशी स्नातक भी नहीं
  • 720 उम्मीदवार स्नातक या अधिक। यानी 49% कम से कम ग्रेजुएट
  • 40% युवा प्रत्याशी
  • 594 उम्मीदवार 25 से 40 वर्ष के बीच, यानि 40.60% युवा
  • 712 प्रत्याशी 41 से 60 वर्ष के बीच, यानि 48.66%
  • कहां कितने समय वोटिंग
  • कुशेश्वरस्थान(एससी), गौड़ाबौराम, मीनापुर, पारू, साहेबगंज, राघोपुर, अलौली(एससी) और बेलदौर
  • विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/384A5lr

Post a Comment

0 Comments