Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

टाॅप 10 प्रदूषित शहरों में पटना, हवा हुई जहरीली, एक्यूआई लेवल 360 पर https://ift.tt/2WBVT12

दिल्ली से अधिक पटना में वायु प्रदूषण है। प्रदूषण के मामले में देश के टॉप 10 शहरों में पटना शामिल है। साेमवार काे पटना का एक्यूआई लेवल 360 और दिल्ली का 323 रहा। सबसे टॉप पर कानपुर रहा, जहां का एक्यूआई लेवल 426 है। पटना में सबसे खराब स्थिति तारामंडल इलाके की रही। यहां शाम 5:05 बजे एक्यूआई लेवल 422 मापा गया।

इस इलाके से आने-जाने वाले लोगों की आंखों में जलन महसूस हुई। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मानक कहता है कि अगर एक्यूआई लेवल 401 से अधिक है, तो वहां की हवा लोगों के लिए खतरनाक है। शहर के अन्य इलाकाें गांधी मैदान, पटना सिटी, ईको पार्क, बीआईटी मेसरा और दानापुर डीआरएम ऑफिस के आसपास की स्थिति भी ठीक नहीं रही। हर जगह एक्यूआई लेवल 301 से अधिक रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 10 polluted cities in Patna, air is poisonous, AQI level 360


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38nzI45

Post a Comment

0 Comments