Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

नालंदा, राजगीर, पावापुरी व बोधगया का टूर 2 जनवरी से, प्रति व्यक्ति लगेंगे 600 रुपए https://ift.tt/3rkODVa

बिहार के पर्यटन स्थल धीरे-धीरे खुलने लगे हैं। बिहार राज्य पर्यटन निगम के एमडी प्रभाकर ने बताया कि नालंदा, राजगीर, पावापुरी, गया और बोधगया के लिए पर्यटक टूर पैकेज चालू करने जा रहे हैं। प्रति व्यक्ति शुल्क 600 रुपए है। टूर के लिए बुकिंग 25 दिसंबर से होगी और सैलानियों का पहला जत्था 2 जनवरी को रवाना होगा। ये सभी पैकेज एक दिन के हैं और पटना से शुरू होकर वापस पटना में खत्म होंगे।

एक दिन पहले करानी होगी बुकिंग, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य

टूर के लिए बस या ट्रैवलर होटल कौटिल्य विहार से रवाना होगी। सफर सुबह 7 बजे शुरू होगा और उसी दिन शाम में शाम 8 बजे खत्म होगा। पर्यटकों के लिए पिक अप और ड्राॅप प्वाइंट होटल कौटिल्य विहार ही रहेगा। कम से कम एक दिन पहले टिकट बुक कराना होगा।

यदि पर्यटकों की संख्या 20 से अधिक होगी तो ट्रैवलर से भेजा जाएगा। संख्या 20 से अधिक होने पर बस भेजी जाएगी। यदि किसी दिन पर्यटकों की संख्या 100 तक पहुंच गई तो 2 बसें चलेंगी। यात्रा के दौरान सभी पर्यटकों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य है। विभाग की ओर से हर पर्यटक को सेनेटाइज किया जाएगा। बस में ड्राइवर और बस के स्टाफ के अलावा एक गाइड भी रहेगा जो पर्यटकों को स्थल की विशेष जानकारी देंगे।

ये हैं टूर पैकेज

  • पटना-नालंदा-राजगीर-पावापुरी और वापस पटना
  • पटना-नालंदा-राजगीर-बोधगया-गया और वापस पटना
  • पटना हनुमान मंदिर, शीतला मंदिर, छोटी पटनदेवी, बड़ी पटनदेवी, जल्लावाल मंदिर, करौटा जगदंबा स्थान
  • पटना-बोधगया-गया और वापस पटना


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tour of Nalanda, Rajgir, Pavapuri and Bodh Gaya from January 2, Rs 600 per person


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mz7Vmg

Post a Comment

0 Comments