Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

6 जोड़ी विमान लेट, सवा घंटा देरी से आई राजधानी, श्रमजीवी कैंसिल https://ift.tt/3axqg0t

राजधानी में सोमवार की सुबह कुहासा रहने की वजह से 6 जोड़ी विमानों का ऑपरेशन देर से हुआ। सुबह में विजिबिलिटी 500 मीटर थी। 10:30 बजे के बाद विजिबिलिटी 1000 मीटर हुई। पहला विमान स्पाइसजेट का अहमदाबाद से सुबह 10:40 बजे पर पटना एयरपोर्ट पहुंचा और 11:10 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ। उसके बाद विमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।

कुल मिलाकर जो 12 विमान लेट हुए, उनमें इंडिगो के 3, स्पाइसजेट के 4, विस्तारा का एक, एयर इंडिया एवं गोएयर के 2-2 विमान शामिल हैं। ये विमान आधा घंटा से लेकर ढाई घंटे तक लेट रहे। विमानों के लेट होने से पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सोमवार को 02310 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर राजधानी एक्सप्रेस सवा घंटा लेट से पटना जंक्शन पहुंची।

इसके अलावा संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, बिक्रमशिला एक्सप्रेस, श्रमजीवी और ब्रह्मपुत्र मेल भी लेट रही। जबकि अप में राजगीर से चलकर दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस रद्द रही। यह स्थिति तब है जब रेलवे की ओर से 24 घंटे रोटेशन पर पटरियों की निगरानी कराई जा रही है। साथ ही ट्रेनों के इंजन में फॉग सेफ डिवाइस भी लगाया गया है।

ये ट्रेनें लेट
02310 राजधानी एक्स. 1:15
02394 संपूर्ण क्रांति एक्स. 0:30
02368 बिक्रमशिला एक्स. 0:30
02392 श्रमजीवी एक्स. 1:30
02391 श्रमजीवी एक्स. कैंसिल
05956 ब्रह्मपुत्र मेल 1:20



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rhwyaH

Post a Comment

0 Comments