Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

राजमुंद्री स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग के कारण चार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 9 जनवरी तक स्थगित https://ift.tt/3mGcc7y

दक्षिण मध्य रेलवे अंतर्गत सिकंदराबाद के विजयवाड़ा मंडल में राजमुंद्री स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य के कारण 28 दिसंबर से 9 जनवरी तक पटना एवं भागलपुर से खुलने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा।

कामाख्या और आनंद विहार टर्मिनल के बीच 02549/02550 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 फरवरी तक हफ्ते में सात दिन की जगह चार दिन किया जाएगा। 02549 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल का परिचालन 21 दिसंबर से 30 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को किया जाएगा।

इन ट्रेनों का परिचालन रद्द

  • 02643 एर्णाकुलम-पटना स्पेशल का परिचालन 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक (हर सोमवार एवं मंगलवार) को रद्द रहेगा।
  • 02644 पटना-एर्णाकुलम स्पेशल का परिचालन 31 दिसंबर से 8 जनवरी तक (हर गुरुवार एवं शुक्रवार) रद्द रहेगा।
  • 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक (हर बुधवार) रद्द रहेगा।
  • 02253 यशवंतपुर-भागलपुर स्पेशल का परिचालन 2 जनवरी से 9 जनवरी तक (हर शनिवार) रद्द रहेगा।

पूर्व मध्य रेल के जीएम ने जारी किया 2021 का ई-कैलेंडर

पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी मंगलवार को पूर्व मध्य रेल का वर्ष 2021 का ई-कैलेंडर जारी किया। ई-कैलेंडर में पूर्व मध्य रेल के कुछ महत्वपूर्ण रेल पुलों को जैसे कोसी रेल महासेतु व जेपी सेतु को दर्शाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Due to yard remodeling at Rajahmundry station, operation of four special trains postponed till 9 January


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37GdACI

Post a Comment

0 Comments