Facts of Australia
Australia Map |
चमकीली रेत, दूर-दूर तक फैला नीला समंदर, और शानदार मौसम या फिर उछलते-कूदते कंगारुओं के बीच जंगल की सैर या दुनिया के सात प्राकृतिक अजूबों में शामिल ग्रेट बैरियर रीफ़ की रंग-बिरंगी रोमांचक पानी की दुनिया में या समुद्र के किनारे बने बेहतरीन ओपेरा हॉउस में एक शो देखने… और अगर हम कहें, कि आपके ख्व़ाब की कोई एक बात नहीं, बल्कि पूरा सपना ही सच हो सकता है। जी हां, चौंकिए नहीं ! आपके ख़्वाबों से भी सुंदर है ऑस्ट्रेलिया दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित एक देश है. प्रशांत महासागर और हिंद महासागर से घिरा यह देश विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप और सबसे बड़ा द्वीप है.
* ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा राज्य पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया आकार में महाद्वीपीय संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे बड़े राज्य टेक्सास से 3 गुना बड़ा है. लेकिन यदि आबादी पर नज़र डालें, तो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की तुलना में टेक्सास की आबादी 13 गुना है.
* ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर सिडनी है, जो न्यू साउथ वेल्स राज्य की राजधानी है.
* ऑस्ट्रेलिया की मरूभूमि ग्रेट विक्टोरिया डेजर्ट क्षेत्रफल की दृष्टि से यूनाइटेड किंगडम ( UK) से भी बड़ी है.
* दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा पशुफार्म Anna Creek Station इजरायल देश से भी बड़ा है.
* सर्दियों में बर्फ से ढके रहने वाला ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्र आकार में स्विट्जरलैंड ( Switzerland ) से बड़ा है.
* ऑस्ट्रेलिया की 25% से अधिक आबादी दूसरे देशों में पैदा हुई है.
* 80% से अधिक ऑस्ट्रेलियाई समुद्री तट के 100 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं.
* ऑस्ट्रेलिया में ३१ टाइम ज़ोन है, जो जीएमटी ( Greenwich Mean Time ) से 10 घंटे आगे है.
* ऑस्ट्रेलिया का एक शाही गान है – ‘God save the Queen (or King)’ – यह शाही परिवार की उपस्थिति में बजाया जाता है. अन्य अवसरों पर राष्ट्रगान ‘Advance Australia Fair’ बजाय जाता है.
* दुनिया की सबसे लंबी बाड़ ऑस्ट्रेलिया में है. 5530 किलोमीटर लंबी यह बाड़ जंगली कुत्तों से उपजाऊ भूमि की रक्षा हेतु बनाई गई है.
* दुनिया का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स Nullarbor Links है,जो ऑस्ट्रेलिया ( Australia) में है. इसकी लंबाई 850 मील से भी अधिक है.
* दुनिया का सबसे लंबा डेड-स्ट्रेट रेलवे ट्रैक ऑस्ट्रेलिया में है. इसकी लंबाई 297 मील है.
* ग्रीस के एथेंस शहर के अतिरिक्त दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीक आबादी ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न विक्टोरिया शहर में बसती है.
* ऑस्ट्रेलिया के १९ स्थानों को विश्व विरासत स्थल में सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें कई ऐतिहासिक टाउनशिप, शहर और प्राकृतिक दर्शनीय स्थल शामिल है.
* ऑस्ट्रेलिया दुनिया का सबसे सूखा महाद्वीप है.
* ऑस्ट्रेलिया, लंदन से मॉस्को के बीच की दूरी जितना बड़ा है।
* ऑस्ट्रेलियाई हर साल औसतन 96 लीटर बीयर गटक जाते हैं।
* अकेले आस्ट्रेलिया द्वारा हर साल 1.35 खरब शराब की बोतलें बनाई जाती है।
* आस्ट्रेलिया मे एक वर्ष मे पैदा हुयी ऊन से स्कार्फ बुना जाये तो वह इतना बडा हो जायेगा कि पूरे विश्व को उसमे सौ बार लपेटा जा सकता है।
* Australia के 91% भाग पर वनस्पति है यह 7 लाख वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है।
* दुनिया में Australia को खेल की राजधानी कहाँ जाता है। यहाँ की 70 प्रतिशत जनसंख्या हर हफ्ते किसी न किसी खेल में भाग लेती है।
* पूरी दुनिया में बिजली के सबसे ज्यादा दाम आस्ट्रेलिया में है। और यहाँ के कानून इतने जबरदस्त है की आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में केवल लाइसेंस प्राप्त मिस्त्री ही बल्ब बदल सकता है।
* ऑस्ट्रेलिया में दुनिया का सबसे लंबा फेंस (बाड़) है। यह 5,614 किमी लंबा है। जंगली कुत्तों से उपजाऊ जमीन को बचाने के लिए इसे बनाया गया था।
* मेलबर्न में गंदे गीत गाने पर सजा का प्रावधान है। हालांकि, शर्त यह है कि अगर आप ऐसा कोई गीत गाते हैं तो इसकी आवाज दूसरे के कानों तक नहीं पहुंचनी चाहिए। इसके लिए 6 महीने की सजा हो सकती है।
* 25% से ज्यादा Australians किसी और देश में पैदा हुए है।
* बीयर पीने का World Record आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री बाॅब हाॅक के नाम है उन्होने 11 सैकेंड में 2.5 pints(1.18 Litre) बीयर पी कर World Record बनाया था।
* 1880 में मेलबर्न दुनिया का सबसे धनी शहर था।
* हमारें देश में फिल्मों में जब चाहे बारिश करवा लेते है लेकिन मेलबर्न में एक खास कानून है जिसके तहत आर्टिफिशियल बारिश नहीं कराई जा सकती। रेन मेकिंग कंट्रोल एक्ट 1966 में ही बना दिया गया था।
* आस्ट्रेलिया में 15 करोड़ से ज्यादा भेड़ है और केवल 2 करोड़ लोग है यहां हर व्यक्ति के लिए 8 भेड़ है।
* आस्ट्रेलिया में गुलाबी रंग की ‘Hillier’ झील है। वैज्ञानिक आज तक इस बात का पता नही लगा सके कि इसका रंग गुलाबी क्यों है ?
* सऊदी अरब मीट के लिए ऑस्ट्रेलिया से ऊंटों का आयात करता है।
* क्या आपको पता है ऑस्ट्रेलिया में कितने बीच हैं? नहीं। ऑस्ट्रेलिया में 10000 के आस-पास बीच हैं। इसका मतलब यह है कि आप 27 साल तक रोजाना एक नए बीच का भ्रमण कर सकते हैं।
* 1902 से पहले यहां दिन के वक्त समुद्री तटों पर तैरना गैरकानूनी था।
* ऑस्ट्रेलिया में 200 से ज्यादा अलग-अलग भाषाएं और बोली सहित 45 देशी भाषा बोली जाती हैं।
* मेलबर्न लगातार तीसरे साल विश्व के सर्वाधिक रहने योग्य शहर में पहले पायदान पर है।
* Australia में कंगारूओ की संख्या लोगो की संख्या से ज्यादा है।
* मेलबर्न को फॉक्स कैपिटल भी कहा जाता है। दरअसल, यहां लोमड़ियों की काफी आबादी है। हर स्क्वॉयर किलोमीटर पर करीब 10 लोमड़ी पाई जाती है। कई बार यह लोगों के लिए परेशानी भी पैदा करता है।
* 2013 में, ऑस्ट्रेलिया में एक सुअर ने 18 बीयर पी ली और नशे में इतना धुत हो गया था कि एक गाय से लड़ने की कोशिश करने लगा।
* Australia में 1979 के बाद मकड़ी के काटने से कोई मौत नही हुई।
* सीट बेल्ट कानून 1970 में सबसे पहले आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में लागू हुआ था।
* महिलाओं को मतदान का अधिकार देने वाला ऑस्ट्रेलिया दूसरा देश था। इसे 1902 में लागू किया गया था।
* 85 फीसदी से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई समुद्री तट से 50 किमी के दायरे में निवास करते है।
* मजेदार बात ये है कि एक आस्ट्रेलियाई व्यक्ति ने एक बार ebay पर न्यूजीलैंड को बेचने की कोशिश की थी।
* स्विटजरलैंड की तुलना में ऑस्ट्रेलिया के आल्प्स पर्वत पर सबसे ज्यादा बर्फबारी होती है।
* 1984 तक ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय गान ‘गॉड सेव द किंग/क्वीन’ था।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box