Information About Switzerland
Switzerland image |
Switzerland को धारित का स्वर्ग कहा जाता है क्यूंकि यहाँ का मौसम ही इतना मन मोहक है की हर कोई इस जगह का दीवाना बन जाते है.इसकी 60 % सरज़मीन ऐल्प्स पहाड़ों से ढकी हुई है, सो इस देश में बहुत ही ख़ूबसूरत पर्वत, गाँव, सरोवर (झील) और चारागाह हैं। स्विट्जरलैंड दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह में से एक हैं, अगर धरती पर जन्नत की बात करे तो सबसे पहले नाम इसी देश का आएगा। शायद ही कोई ऐसा हो जो स्विट्जरलैंड घूमना ना चाहता हो| सभी लोगो को सपना होगा की एक बार स्विट्ज़रलैंड में घुमने जरुर जाना चाहिए खास करके Couple का.
Switzerland मध्य यूरोप में बसा एक छोटा सा देश है और यह दुनिया की सबसे खुस सूरत जगह में से एक है. स्विट्ज़रलैंड में चारो तरफ झील, पहाड़ मोजूद है और सबसे बड़ी बात यहाँ पर हर वक्त मौसम ठंडा ही रहेता है.
* स्विट्ज़रलैंड देश का क्षेत्रफल 41285 Square Kilometer है वही उनकी जनसँख्या करीब 8.6 मिलियन है.
* Switzerland में 1500 से भी ज्यादा झील है और देश का करीब 70% हिस्सा पहाड़ो से ढंका हुआ है.
* स्विट्ज़रलैंड ही एक मात्र एसा देश है जहा के राष्ट्रपति हर साल बदलते रहेते है.
* स्विट्ज़रलैंड में काफी मात्रा में बर्फ जमी रहेती है इसी वजह से वहा के आर्मी के चाकू का रंग लाल कलर का होता है ताकि गिर जाने पर आसानी से ढूंडा जा सके.
* पूरी दुनिया में सबसे कम Crime Rate स्विट्ज़रलैंड में ही है.
* दुनिया में सबसे ज़्यादा Soft drinks की खपत्त Switzerland में ही होती हैं।
* आपको शायद ही पता होगा कि Switzerland में आप गाय को किराए पर भी ले सकते हैं।
* अगर Switzerland का किसी देश के साथ युद्ध हो जाए तो मिनट से पहले वो अपने Highways को हवाई पट्टियों में बदल सकता हैं।
* 2010 में Switzerland में मास्टरों की सैलरी $1,20,000 डाॅलर थी।
* Switzerland में बहुत ज्यादा काला धन जमा हैं और 23% बैंक अकाउंट विदेशियों के हैं।
* स्विट्ज़रलैंड में बहोत सारी Black Money मोजूद है उनमे से करीब 23% Bank account विदेशी लोगो के है.
* रोलेक्स कंपनी द्वारा सबसे पहेली Waterproof घडी का अविष्कार सन 1927 में स्वित्ज़ेर्लन में ही किया गया था.
* यूरोप का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन स्विट्ज़रलैंड में ही मोजूद है.
* विश्व में सबसे ज्यादा चोकलेट का निर्माण स्विट्ज़रलैंड में ही होता है.
* स्विट्ज़रलैंड में सुसाइड करने वालो को क़ानूनी रूप से सहायता प्राप्त होती है. एसा ही कानून अमेरिका, बेल्जियम और नेदरलैंड के तिन शहर में भी मोजूद है. वही जापान में तो सुसाइड करने के लिए जंगल भी बनाया गया है जिसको सुसाइड फारेस्ट के नाम से जाना जाता है.
* Switzerland में दांतो के डाॅक्टरो से ज्यादा तो बैंक हैं।
* Switzerland में करीब 87% लोग शिक्षित (Educated) हैं।
* Switzerland में सबसे महँगी जॉब एक शिक्षक की होती हैं। और छुट्टियां भी शिक्षकों को सबसे ज़्यादा मिलती हैं।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box