Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना काे पछाड़ भागलपुर प्रदेश में पहले नंबर पर पहुंचा, 313 हुई मरीजों की संख्याhttps://ift.tt/30EtnPw


राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को 148 नए संक्रमित मरीज मिले। भागलपुर में 13 नए मरीजों के साथ राज्य में कुल संक्रमिताें की संख्या 6 हजार पार कर 6096 पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में 230 लोगों ने कोरोना को मात दी। भागलपुर में भी 24 मरीज अपने घर लौटे हैं।
अभी तक ठीक होने वाले मरीजों संख्या भी बढ़कर 3316 हो गई है। संक्रमिताें के मामले में पटना काे पछाड़ भागलपुर पहले नंबर पर पहुंच गया है। पटना में 306 जबकि भागलपुर में 313 मरीज पाॅजिटिव हैं। इस बीच, जहानाबाद के माेदनगंज प्रखंड निवासी और 27 साल के काेराेना पाॅजिटिव की शुक्रवार काे गया के एएनएमसीएच में इलाज के दाैरान माैत हाे गई। यह जिले में पहली और प्रदेश में 37वीं माैत है।
युवक 7 जून काे दिल्ली से लाैटा था। शुक्रवार को बांका में 18, कटिहार में 11, मुंगेर में 3, पूर्णिया में 2 और किशनगंज व जमुई में 1-1 केस मिले। इसके अलावा मधुबनी में 10, रोहतास में 13, बक्सर में 6, गया में 1, सारण में 7, भोजपुर में 2, मुजफ्फरपुर में 13, जहानाबाद में 5, दरभंगा में 1, अरवल में 3, समस्तीपुर में 8, बेगूसराय में 4 संक्रमित मिले हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भागलपुर: मास्क नहीं लगाने पर प्रशासन ने कार्रवाई की।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hjVZDs

Post a Comment

0 Comments