Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Computer ki jankari in hindi

           

                        कम्प्यूटर का युग 

Laptop imaged

1. आंकड़ों का संकलन या निवेशन,
आज का युग कम्प्यूटर का युग है। आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कंप्यूटर का समावेश है। वृहत् पैमाने पर गणना करने वाले इलेक्ट्रॉनिक संयंत्र को संगणक अथवा कम्प्यूटर कहते हैं, अर्थात् कम्प्यूटर वह युक्ति है जिसके द्वारा स्वचालित रूप से विविध प्रकार के आंकड़ों को संसाधित एवं संचयित किया जाता है। वर्तमान स्वरूप का पहला कम्प्यूटर मार्क-1 या, जो 1937 ई. में बना या। कम्प्यूटर के कार्य : कम्प्यूटर के प्रमुख तकनीकी कार्य चार प्रकार के होते हैं-
2. आंकड़ों का संचयन,
3. आंकड़ों का संसाधन
4. आंकड़ों को प्राप्त जानकारी का निर्गमन या पुनर्निर्गमन ।

आंकड़े लिखित, मुद्रित, श्रव्य, दृश्य रेखांकित या यांत्रिक चेष्टाओं के रूप में हो सकते हैं। हार्डवेयर (Hardware): कम्प्यूटर और उससे संगठन सभी यंत्रों और उपकरणों को हार्डवेयर कहा जाता है। इसके अन्तर्गत केन्द्रीय संसाधन एकक, आंतरिक स्मृति, बाह्य स्मृति, निवेश एवं निर्गम एकक आदि आते हैं। सॉफ्टवेयर (Software): कम्प्यूटर के संचालन के लिए निर्मित प्रोग्रामों को सॉफ्टवेयर कहा जाता है। कम्प्यूटर की भाषाएँ (Language of Computer): कम्प्यूटर की भाषा को निम्न तीन वर्गों में बाँटा जा सकता है-
1. मशीनी कूट भाषा (Machine Code Language)
2. असेम्बली कूट भाषा (Assembly Code Language)
3. उच्च स्तरीय भाषा (High Level Languages)

1.मशीनी कूट भाषा (Machine Code Language): इस भाषा में प्रत्येक आदेश के दो भाग होते है आदेश कोड (Operation Code) तथा स्थिति कोड (Location Code)। इन दोनों को 0 व 1 के करम में समूहित कर व्यक्त किया जाता है। कम्प्यूटर के आरंभिक दिनों में प्रोग्रामर द्वारा कम्प्यूटर को आदेश देने के लिए 0 तथा 1 के विभिन्न क्रमों का ही प्रयोग किया जाता था। यह भाषा समयग्राही थी, जिसके कारण असेम्बली व उच्च स्तरीय भाषाओं का प्रयोग किया जाने लगा।

2.असेम्बली भाषा (Assembly Language): इस भाषा में याद रखे जाने लायक कोड का प्रयोग किया गया, जिसे नेमोनिक कोड कहाँ गया। जैसे ADDITION ferg ADD, SUBTRACTION के लिए SUB एवं JUMP के लिए JMP लिखा गया। परन्तु इस भाषा का प्रयोग एक निश्चित संरचना वाले कम्प्यूटर तक ही सीमित था. अतः इन भाषाओं को निम्न स्तरीय भाषा कहा गया।

3. उच्च स्तरीय भाषा (High Level Languages): उच्च स्तरीय भाषाओं के विकास का श्रेय IBM कम्पनी को जाता है। फॉरट्रान (FORTRAN)नामक पहली उच्च स्तरीय भाषा का विकास इसी कम्पनी के प्रयास से हुआ। इसके बाद सैकड़ों उच्च स्तरीय भाषाओं का विकास हुआ। ये भाषाएँ मनुष्य के बोलचाल और लिखने में प्रयुक्त होने वाली भाषाओं के काफी करीब है। कुछ उच्चस्तरीय भाषाएँ निम्न है -
(a) फोरट्रान (FORTRAN): कम्प्यूटर की इस भाषा का विकास IBM के सौजन्य से जे. डब्ल्यू बेकस ने 1957 ई. में किया था इस भाषा का विकास गणितीय सूत्रों को आसानी से और कम समय में हल करने के लिए किया गया था।
(b) कोबोल (COBOL): कोबोल वास्तव में कॉमन बिजनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज का संक्षिप्त रूप है। इस भाषा का विकास व्यावसायिक हितो के लिए किया गया इस भाषा की संक्रिया के लिए लिखे गये वाक्यों के समूह को पैराग्राफ कहते हैं सभी पैराग्राफ मिलकर एक सेक्शन बनाते है और सभी सेक्शन से मिलकर डिविजन बनता है

Post a Comment

0 Comments